Wednesday, April 2, 2025

punjab farmer protest: पंजाब के फिरोजपुर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस से हुआ आमना – सामना

punjab farmer protest: पंजाब में मंगलवार यानी 20 दिसंबर को फिरोजपुर के जीरा में एक शराब फैक्ट्री के बाहर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोटेस्ट के दौरान किसान और पुलिस से आमनी सामना हुआ.

वहीं, जीरा के शराब फैक्ट्री केस में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सुनवाई भी होनी है. पंजाब सरकार धरना प्रदर्शन उठाने के लिए की गई कार्यवाही के बारे में उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस एवं प्रशासन ने 18 दिसंबर को कई किसानों को हिरासत में लिया था. इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री के एक तरफ के द्वार पर लगाए धरने को उठा दिया है. वहीं, दूसरी ओर गेट के पास धरना प्रदर्शन जारी है.

सरकार ने किसानों का धरना समाप्त कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की हैं. प्रदर्शनकारियों पर एक्शन के बाद पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेडिंग भी की है. साथ ही कार्यवाही के दौरान मौके की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई है. इसके अतिरिक्त ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles