पंजाब में पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, फिर सामने आया ISI कनेक्शन

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पंजाब पुलिस ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 2 विदेशी पिस्टल, एक मैगजीन और दस कारतूस बरामद किया गया है। इन आतंकियों का संबंध आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर से आतंकवादी बने गोल्डी बराड़ से पाया गया है। इन संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने UAPA और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा की लाहौर में ड्रग्स की ओवरडोज से मौत हो गई थी। यह खालिस्तानी आतंकी आईएसआई के साथ मिल भारत के खिलाफ आतंकी साजिश कर रहा था। मोहाली के पुलिस मुख्यालय हमले में इसे का हाथ था। वहीं गोल्डी बराड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सिपहसालार है। इस समय कनाडा में छिपा हुआ है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इसका हाथ है।

 

इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने रविवार को भी एक आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया था। इस मामले में चेक गणराज्य में रहने वाले गुरदेव सिंह उर्फ जैसल के 3 सहयोगियों की गिरफ्तार किया गया था। यह आतंकी कनाडा में रह रहे आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के प्रमुख सहयोगी हैं। इनके पास से तीन पिस्टल भी बरामद हुई है।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया है कि ‘पंजाब पुलिस ने राज्य में अशांति और सदभाव को बिगाड़ने के राष्ट्र विरोधी तत्वों का नापाक मंसूबा विफल कर दिया है। आरोपी पंजाब में लक्षित हत्याएं करने की योजना बना रहे थे। आतंकी हरविंदर और गोल्डी के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें सीमा पार से हथियारों की खेप के अलावा विदेशों से आर्थिक भी मदद मिल रही थी।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles