छापेमारी के दौरान पंजाब पुलिस ने महिला किसान को मारा थप्पड़, मचा बवाल, दर्जनों ट्रेनें ठप

पंजाब के गुरुदासपुर में हाई-वे के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहीं एक महिला किसान को पंजाब पुलिस के एक जवान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना तुल पकड़ते जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर किसानों का गुस्सा भड़क उठा है। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में बवाल मच गया है। महिला किसान को थप्पड़ मारे जाने को लेकर किसानों ने लुधियाना से जालंधर और अमृतसर जालंधर-जम्मू के बीच रेलवे मेन लाइन जाम कर दी है। इससे कई ट्रेनें बीच रास्ते में जहां-तहां रुकी पड़ीं है। किसानों द्वारा पटरी पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन करने का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल,  मामला भारत माला प्रोजेक्ट को लेकर है। जिसके तहत दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे पर किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। बुधवार को किसान दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर जमीन अधिग्रहण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर प्रखंड के भमरी गांव में छापेमारी करने पहुंची थी।

इसी भमरी गांव में छापेमारी के दौरान पंजाब पुलिस के एक जवान ने महिला को थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने से पंजाब पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। वीडियो वायरल होने पर लोगों का कहना है कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की पुलिस दावा करती है लेकिन यहां तो पुलिसकर्मी ने महिला पर ही हाथ छोड़ दिया।

आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी पर कड़ा एक्शन होना चाहिए नहीं तो वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। मालूम हो कि इससे पहले भी बीते अप्रैल महीने में भी किसानों ने भारत माला प्रोजेक्ट के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया था। जहां किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत पटरियों पर अपने ट्रैक्टर तक खड़े कर दिए थे। मामला बढ़ता देख प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया था। जिसके बाद कहीं जाकर किसानों ने विरोध बंद किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles