गुरुवार को है पुत्रदा एकादशी, श्रीकृष्ण के इस स्वरुप की करें पूजा
हमारे हिन्दू धर्म में भगवान की पूजा और व्रत-विधि का बहुत महत्व होता है. हर माह भगवान के कोई ना कोई व्रत किए जाते हैं जो हमारे लिए शुभ होते हैं और भगवान को प्रसन्न करते हैं. सभी जानते हैं कि हर माह एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन सभी भगवान विष्णु की पूजा और व्रत रखते हैं. जो हमारे जीवन में बहुत प्रभाव डालते हैं.
17 जनवरी को है पुत्रदा एकादशी
बता दें कि कल यानि कि 17 जनवरी को पुत्रदा एकादशी पड़ रही है. शास्त्रों के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष माह की शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि जिन लोगों की संतान नही होती वह इस व्रत को कर और पूजन-विधि कर संतान सुख पा सकते हैं साथ ही बच्चों पर आने वाले संकटों का भी अंत होता है. सभी एकादशी की तरह इस एकादशी पर भी भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी.
ऐसे करें पुत्रदा एकादशी पर पूजा
इस दिन सभी सुबह उठकर नहा धोकर भगवान विष्णु जी के अवतार श्रीकृष्ण जी के बाल गोपाल रुप की पूजा करें. सबसे पहले बाल गोपाल की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं और चंदन लगाकर कपड़े पहनाएं. फूलों और धूप को बाल गोपाल पर चढ़ाएं फिर व्रत रखें. व्रत विधि पूर्वक रखने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं और संतान पर आने वाली हर संकट को दूर कर देता है.