राजसत्ता एक्सप्रेस। Sachin Tendulkar Birthday Special, सचिन तेंदुलकर की यूं तो कई पारियां सर्वश्रेष्ठ है, 24 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने ना जाने कितने रिकॉर्ड बनाए। शतकों के शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज सचिन को क्रिकेट का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता है। क्रिकेट के इसी भगवान का आज जन्मदिन भी है। आज के दिन उनके चाहने वाले सचिन की पारियों को याद कर रहे होंगे। वहीं, शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी तूफानी शतकीय पारी की याद आज भी जहन में ताजा है।
‘तब पिताजी ने गहरी निंद में उठा दिया था’
शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सचिन की शतकीय पारी को भला कोई कैसे भूल सकता है। अश्विन ने इस पारी को याद करते हुए उस समय उनके साथ हुई एक दिलचस्प घटना को याद किया है। आर. अश्विन ने बताया कि साल 1998 में उनके पिता ने किस तरह उन्हें गहरी नींद से उठाकर सचिन की शारजाह की ऐतिहासिक पारी दिखाई थी। तब अश्विन के पिता ने उनसे कहा था, ‘शारजाह में आंधी आई है, कुछ तो होने वाला है।’
अश्विन ने आगे कहा, शारजाह में कोका कोला कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा था। फाइनल में भारत के लिए जीत या फिर तीसरी टीम न्यूजीलैंड से बेहतर नेट रनरेट जरूरी था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे। भारतीय पारी शुरू होने से पहले शारजाह में तेज आंधी चली थी, जिससे मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा था।
अश्विन ने बताया कि उसी समय मुझे मेरे पिता ने गहरी नींद से जगाया और कहा कि मैच में कुछ खास होने जा रहा है। शारजाह में जब तूफान थमा तो भारत को नये स्कोर के मुताबिक 46 ओवर में 276 रन का लक्ष्य मिला। वहीं, न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट के लिए भारत को 237 रन बनाने थे, जिससे वो फाइल में जगह बना सके। इस मैच में सचिन क्रीज पर आए और छा गए। तूफानी अंदाज में खेलते उन्होंने शतक जड़ दिया था। सचिन ने 131 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन बनाए। भारतीय टीम सचिन की पारी के दौरान 46 ओवर में 250 रन बना पाने में सफल रही और इस तरह फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।