Tuesday, April 1, 2025

न्यूज चैनल एंकर की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा: देश के नामी टेलीविजन न्यूज चैनल में कार्यरत एक महिला एंकर की संदिग्ध हालात में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. एंकर का नाम राधिका कौशिक है और ये हादसा शुक्रवार तड़के 3:30 बजे हुआ. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप राधिका राजस्थान की रहने वाली है और वो नोएडा सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी के फ्लैट में अकेले रहती थी. वहीं उनके साथी एंकर राहुल ने बताया कि तड़के राधिका अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिर गई. वहीं जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय राधिका के साथ सीनियर एंकर और साथी राहुल अवस्थी भी थे. वहीं बताया ये जा रहा है कि हादसे के वक्त वो बाथरूम में थे. हालांकि, पुलिस उनसे भी पूछताछ भी करेगी.

राहुल ने बताया कि परेशान होने के कारण रात को कई बार राधिका ने अपने घरवालों से बात की थी. वहीं उसकी परेशानी को देखते हुए वो राधिका के ही फ्लैट पर रूक गया था. पुलिस के अनुसार जिस वक्त राहुल बाथरूम में था, तभी राधिका ने फ्लैट की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles