‘मुझे शराब ऑफर की, नशे में दरवाजा खटखटाते थे…’, राधिका खेड़ा ने भारत जोड़ो यात्रा पर किया बड़ा ‘खुलासा’

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उनका अपमान किया जा रहा ता. उन्होंने सोमवार को दावा किया कि पार्टी का एजेंडा हिंदुत्व विरोधी है, वे इस विचारधारा को नहीं मानती तो उनका पार्टी ने अपमान किया. राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें शराब पीने की पेशकश की थी.

राधिका खेड़ा ने अपने साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई बदसलूकी का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है, ‘किसी नेता के लिए पार्टी का मुख्यालय मंदिर की तरह होता है. 3 तारीख की शाम 6 बजे मैं सुशील आनंद शुक्ला से बात करने गई तो उन्होंने मुझसे बदतमीजी की. वे मुझे गालियां देने लगे. मैंने भी चीख कर कहा कि प्रदेश के महामंत्री को बुलाइए. मैंने अपना फोन बाहर निकाला तो दो लोगों ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. दो लोगों ने कुंडी अंदर से बंद कर ली.’

राधिका खेड़ा ने कहा, ‘करीब एक मिनट तक कमरा अंदर से बंद रहा है. तीनों उठकर मेरी तरफ आए, मैं उसे सोचकर सिहर जाती हूं. मैं चीखती रही, चिल्लाती रही. किसी ने दरवाजा नहीं खुला. बाकी के दो लोगों ने मुझे दरवाजा नहीं खोलने दिया. मैं गिड़गिड़ाती रही किसी ने दरवाजा नहीं खोला. मैं धक्का देकर बाहर निकली मुझे भगवान बचा लो.’

राधिका खेड़ा ने ANI के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘जहां महिला सबसे सुरक्षित थी वहीं उसके साथ बदसलूकी हुई. मैं दरवाजा खोलकर नीचे भाग आई. चिल्ला रही थी. प्रदेश प्रभारी से मैंने बताया उन्होंने नहीं सुना. किसी ने सुशील को नहीं बुलाया. वहां तमाशा बन गया. मेरा बीपी 150 तक चला गया. मेरे हाथ पैर ठंडे पड़ गए. मेरे साथ बहुत गलत हुआ. मैं सोचकर भी डर जाती हूं.’

कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, ‘मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं. उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था. यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे. वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे. उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी.’

राधिका खेड़ा ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे. मैंने लगातार  प्रियंका गांधी के ऑफिस से संपर्क बनाने की कोशिश की पर वे किसी से नहीं मिलतीं. ऐसा प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हुआ, अर्चना गौतम को कांग्रेस कार्यलय के बाहर पीटा गया. जो लोग मणिपुर और कर्नाटक की बात करते हैं वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं.’

राधिका खेड़ा ने कहा, ‘मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया. महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से करते थे. जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मेरा हकीकत से सामना हुआ.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles