राफेल मुद्दे पर नए दस्तावेज से घिरी मोदी सरकार

नई दिल्ली। राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार एक नया दस्तावेज सामने आने से और घिर गई है। यह दस्तावेज अंग्रेजी अखबार “द हिंदू” ने प्रकाशित किया है।

दस्तावेज कहता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने फ्रेंच पक्ष से समानांतर सौदेबाज़ी की। फ्रांस ने इसका लाभ लिया।

रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे में पीएमओ के दखल का विरोध किया।

सौदेबाज़ी में पीएमओ ने रक्षामंत्रालय की टीम की सौदेबाजी से अलग अपने तरीके से फ्रांस से बात की।

रक्षा सचिव ने रक्षामंत्री को नोट लिखा कि वह पीएमओ से कहें कि वह राफेल की सौदेबाजी में अपनी ओर से बातचीत न करे। रक्षा सचिव ने लिखा कि इससे सौदे में डिफेंस एक्यूजिशन कमेटी के लिए मोलभाव में दिक्कत होती है।

ताजा दस्तावेज के आलोक में राफेल को लगातार मुद्दा बनाए हु कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है। द हिंदू अखबार की ताजा खबर का हवाला देकर राहुल ने कहा कि मोदी फ्रेंच अधिकारियों के साथ अपने स्तर पर सौदेबाजी कर रहे थे। राहुल ने कहा इससे साबित होता है चौकीदार चोर है।

पूर्व रक्षा सचिव का आरोप से इनकार

24 नवंबर 2015 के इस नोट को बनाने वाले तत्कालीन रक्षा सचिव जी मोहन कुमार का कहना है कि उनके नोट का राफेल की कीमत से कोई लेना देना नहीं है। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में इसी नोट का हवाला देकर पीएम पर हमला बोला है..

Previous articleपीएम ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कांग्रेस पर कसा तंज, 55 साल बनाम 55 महीने
Next articleमायावती से वसूला जाना चाहिए मूर्तियों में खर्च जनता का पैसा : सुप्रीम कोर्ट