राफेल की काट में राहुल के हिंदू होने पर फिर उठाए जा रहे सवाल !

विश्वजीत भट्टाचार्य: मोदी सरकार और राहुल गांधी में राफेल की सौदेबाजी के मुद्दे पर जंग जारी है. इसी जंग के बीच एक तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के जरिए राहुल के जनेऊधारी और शिवभक्त होने पर फिर सवाल उठाया जा रहा है.

तस्वीर में क्या है ?

सोशल मीडिया में उछाली गई तस्वीर में राहुल के पिता राजीव गांधी और मां सोनिया हैं. दोनों किसी चर्च में हैं. कहा जा रहा है कि वे चर्च के रजिस्टर पर दस्तखत कर ईसाई रीति-रिवाज से अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. तस्वीर में सोनिया दस्तखत करती दिख भी रही हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जिसके माता-पिता ने ईसाई तौर-तरीकों से शादी की, वो भला जनेऊधारी हिंदू और शिवभक्त कैसे हो सकता है ?

हिंदू रीति से शादी की है एक और तस्वीर

सोशल मीडिया पर जिस तस्वीर को शेयर कर राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं, उससे उलट भी एक तस्वीर गूगल पर मौजूद है. उस तस्वीर में सोनिया के गले में हिंदू रीति के मुताबिक राजीव गांधी जयमाल डालते दिख रहे हैं.

राहुल के हिंदू होने पर बीते साल उठा था सवाल

दरअसल, 2017 में राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर गए थे. वहां गैर हिंदू वाले रजिस्टर पर उन्होंने साइन किए थे. जिसके बाद ही उनके हिंदू होने पर पहली बार सवाल उठे. इसके जवाब में कांग्रेस ने इंदिरा और राजीव के अंतिम संस्कार के वक्त की तस्वीरें जारी की थीं. उन तस्वीरों में राहुल जनेऊ पहने दिखे थे. जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने राहुल को जनेऊधारी हिंदू और शिवभक्त बताना शुरू किया. राहुल भी बीते दिनों कैलास-मानसरोवर की यात्रा पर गए थे. माना जा रहा है कि अब सोशल मीडिया पर राजीव और सोनिया की तस्वीर जारी कर राफेल के मुद्दे को राहुल के हिंदू होने या न होने की दिशा में मोड़ने की कोशिश शुरू हुई है.

Previous articleबरेली मामला: एसएसपी बने ‘सिंघम’ और विधायक मिश्रा की अभी तक मुख्यमंत्री से नहीं हुई बात
Next articleदेश का चौकीदार तो चोरी कर गया: राहुल