मेवात रैली में राहुल का बीजेपी पर हमला, बोले पीएम मोदी झूंठ बोलते हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं। दिन भर उनकी बात करते हैं।’ गांधी ने कहा, ‘आप युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते। सच्चाई सामने आएगी। आप देखेंगे कि क्या होगा।

राहुल ने मोदी पर झूंठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलकर चले आते हैं, ‘लोकसभा चुनाव के वक्त आपने कहा था कि हर बैंक खाते में 6 हजार रुपये डाले जाएंगे, उससे पहले चुनाव में कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये डाले जाएंगे, लेकिन क्या मिले? जहां भी नरेंद्र मोदी जाते हैं, कोई न कोई झूठ बोल जाते हैं।’ इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आपका ध्यान सही मुद्दों से दूर ले जाते हैं। वो कभी चांद की बात करेंगे, कभी 370 की बात होगी, कभी कॉर्बेट पार्क में पिक्चर बनाएंगे, लेकिन जो आपके मुद्दे हैं उसके बारे में मोदी एक शब्द नहीं बोलेंगे।

आगे राहुल ने कहा कि, नरेंद्र मोदी अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं, अगर अर्थव्यवस्था की यही स्थिति बनी रही तो अगले छह महीनों में पूरा देश एक आवाज में मोदी के खिलाफ खड़ा होगा। मेवात के नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया है कि, ‘छह महीने में पता चलेगा और पूरा देश नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक आवाज में उठेगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक के बाद एक झूठे वादे सुनाई देते हैं। बोला गया कि दो करोड़ रोजगार देंगे, किसानों को सही दाम देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। करोड़ों युवा बेरोजगार हैं लेकिन मोदी जी और खट्टर जी एक के एक बाद झूठ बोल रहे हैं।’ नूंह से आफताब अहमद और मेवात क्षेत्र के कांग्रेस के अन्य विधानसभा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली कर रहे गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं लेकिन मैं आप से काम की बात करता हूं। गुड़गांव-अलवर रेलवे लाइन और मेवात में विश्वविद्यालय, कोटला झील का विस्तार और मेवात नहर का निर्माण का वादा है। कांग्रेस की सरकार बनी तो ये काम हो जाएंगे।’

राहुल ने कहा कि, ‘विचारधारा की लड़ाई है। देश में अलग-अलग धर्म और जाति के लोग रहते हैं। कांग्रेस सबकी पार्टी है। हमारा काम लोगों को जोड़ने का है। बीजेपी और आरएसएस का काम देश को तोड़ने और लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का है। वह जहां जाते हैं लोगों को एकदूसरे से लड़ाते हैं।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, ‘अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी गईं। कहीं भी चले जाओ और लोगों से पूछो कि काम कैसे चल रहा है तो सब बोलेंगे कि नरेंद्र मोदी ने बेड़ा गर्क कर दिया।’

उन्होंने नोटबन्दी को लेकर भी बीजेपी पर हमला वोला। राहुल ने कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी ने पहले नोटबन्दी की और कहा कि आतंकवाद खत्म होगा। लाइन में अडानी और अनिल अंबानी नहीं खड़े थे। लाइन में आम लोग खड़े थे। इसके बाद गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया। इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ। सिर्फ देश के 15-20 उद्योगपतियों को फायदा हुआ।’ गांधी ने सवाल किया, ‘ये खुद को देशभक्त कहते हैं लेकिन ये सरकारी कंपनियां अपने उद्योगपति मित्रों को क्यों दे रहे हैं?’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं। गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया, ‘वह कभी चांद की ओर जाते हैं तो कभी जिम कार्बेट चले जाते हैं। बॉलीवुड की बात करते हैं। लेकिन बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते।’

उन्होंने कहा कि, ‘राफेल दिखाएंगे और लेकिन यह नहीं बताएंगे कि इसमें कितनी चोरी हुई है?’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों का साढ़े पांच लाख करोड़ रुपया माफ किया है।’ उन्होंने कहा ‘मैंने कहा था मोदी जी ने स्वयं राफेल मामले में दस्तावेज बदलवाए। लेकिन यह बात मीडिया में नहीं आई।’ गांधी ने कहा, ‘कभी राफेल के सामने पूजा होगी तो कभी प्रधानमंत्री जिम कार्बेट जाएंगे, लेकिन किसानों से यह नहीं पूछेंगे कि आपको क्या चाहिए।’ गौरतलब है कि अतीत में कई मौकों पर गांधी राफेल में प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि सरकार एवं अंबानी के समूह ने आरोप को खारिज किया है।

चुनावी सभा में गांधी कहा, ’40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। आपने मोदी को ट्रंप, अडानी और अंबानी के साथ देखा होगा, लेकिन किसानों के साथ नहीं देखा होगा,’ गांधी ने कहा, ‘हमने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को चालू करना चाहते हो तो न्याय योजना लागू करना पड़ेगा। किसान, गरीब और मजदूर की जेब में पैसा डालना पड़ेगा। यह सरकार नहीं समझती कि गरीब को पैसा देने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।’ कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि भाजपा न्याय और विकास में भरोसा नहीं करती। वह धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर बांटकर वोट हासिल करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles