राहुल ने किया अमेठी में बहुत काम लेकिन कुछ लोग कर रहे दुष्प्रचार : प्रियंका गांधी

अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अमेठी में भावनात्मक रिश्ते जोड़ने की कोशिश की। तिलोई विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल ने आपके क्षेत्र में बहुत काम किया है, लेकिन पिछले पांच सालों से यहां पर बहुत दुष्प्रचार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां दिखाना चाहते हैं कि अमेठी में लोग पिछड़े हुए हैं। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी अस्पतालों में जांच और इलाज मुफ्त होगा। सरकारी पाठशाला में पढ़ाई भी मुफ्त में होगी। प्रियंका ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ये चौकीदारी होने का ऐलान करते हैं, लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपति पैसा चोरी कर बाहर भाग गए हैं।

पीएम मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने दी क्लिनचिट

जेल में किसको डाला है, आवारा पशुओं को। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बाड़ा बना दिया। घोषणा कर दी कि आवारा पशु को पकड़ कर उसमें डाल दो। फैजाबाद में मैंने बाड़ा देखा, बाड़े में न पानी था, न चारा था न छांव थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles