Saturday, March 29, 2025

राहुल गांधी बोले- रोजगार पर बात करने के बजाय PM ने भटकाया

नई दिल्ली-  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे का इतना लंबा चौड़ा भाषण दिया लेकिन युवाओं को किसी मुद्दे पर जवाब नहीं दिया।  युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद उसे रोजगार मिले।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे का इतना लंबा चौड़ा भाषण दिया।  हमने कहा था कि युवाओं के रोजगार की बात कीजिए, बताईए देश को. देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है, युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद उसे रोजगार मिले। देश युवाओं ने देखा प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाए।
इससे पहले लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कई बार आमने-सामने आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर तंज करते हुए कहा, ‘मैंने कल कांग्रेस के एक नेता का घोषणापत्र सुना, उन्होंने घोषणा की है कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे, ये बात सही है कि ये काम कठिन है और तैयारी के लिए थोड़ा समय लगता है. लेकिन मैंने भी 6 माह में तय किया है कि रोज सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा ताकि अब तक करीब 20 साल से ऐसी गंदी गालियां सुन रहा हूं कि अपने आपको को गाली प्रूफ बना दिया है. इसलिए छह महीने ऐसे सूर्य नमस्कार करूंगा कि मेरी पीठ को भी हर डंडे झेलने की ताकत वाला बना दूं.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles