Tuesday, April 1, 2025

कांग्रेस की जीत पर बोले राहुल गांधी- यह देश में बदलाव का वक्त

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी जीत ती ओर अपने कदम बढ़ा रही है. वहीं आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की जीत पर जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के ऊपर भारी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस को जो विजन देना चाहिए वो हम उसको दे सके इसके ऊपर काम होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की वजह से हमें जीत मिली. तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव जीतने वालों को बधाई देता हूं. ये जीत किसानों, छोटे व्यापारियों और जनता की है. उन्होंने कहा कि, देश में यह बदलाव का वक्त है.

राहुल गांधी ने एक बार फिर विपक्षी एकता का दावा किया और कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा. राहुल ने कहा कि 2019 में बीजेपी के लिए जीतना मुश्किल होगा. राहुल गांधी ने इस मौके पर पीएम मोदी पर वादे न पूरा करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles