राहुल ने पूछा, कहां से आ रहा मोदी की पब्लिसिटी का पैसा

आप

यूपी के फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी न्याय यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं। न्याय यात्रा से पहले हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा, ‘आप देखेंगे कि नरेंद्र मोदी अपनी पब्लिसिटी में माहिर हैं। टीवी पर देखिए नरेंद्र मोदी, रेडियो ऑन करिए तो मोदी, सड़कों पर चलिए, तो भी मोदी। आखिरी इतनी सारी पब्लिसिटी के लिए पैसा कहां से आ रहा है।’

उन्होंने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों के झूठ बोला। आज 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हम खाली पड़ी 22 लाख सरकारी नौकरियों को भर देंगे और पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को रोजगार देकर दिखा देंगे। मैं 2 करोड़ वाला झूठ नहीं बोलूंगा।

उन्होंने कहा कि हमने मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों के लिए काम करना शुरू कर दिया है। हमने अपने तीन राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों से साफ कह दिया है कि सभी जगह फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी सेट अप कर दी जाए। मेरा सपना है कि हम उत्तर प्रदेश में भी काम करना शुरू कर सकें।

राहुल ने कहा कि जहां आलू की पैदावार ज्यादा है, वहां चिप्स फैक्ट्री लगाई जाए। जहां टमाटर की पैदावार ज्यादा हो, वहां टोमेटो फैक्ट्री लगाई जाए। हम मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान फूड प्रोसेसिंग यूनिट का नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। किसान अपनी फसल को सीधे इन फैक्ट्री में बेच सकेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि गरीब का, किसान का, मजदूर का हक़ न्याय है। हम किसानों, गरीबों, मजदूरों, पीडि़तों और युवाओं को न्याय देंगे। हम महिलाओं, बेरोजगारों, छात्राओं को न्याय देंगे। हम खुशहाल भारत बनाएंगे। देश की जनता को न्याय देंगे।

उन्होंने कहा कि मनरेगा में अब 100 नहीं 150 दिन रोज़गार मिलेगा। कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए राहुल बोले कि देश का भविष्य दाव पर लगाया गया। आप हम से हाथ मिलाएं और बदलाव के वाहक बनें। उन्होंने कहा कि बीजेपी दावा करती है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 80 करोड़ लोगों लाभ पहुँचाया गया। लेकिन हकीकत यह है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 119 देशों में से भारत 103वें स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि अगर आप राष्ट्रवादी हैं, तो उस लोकतंत्र की रक्षा क्यों नहीं करते। आप जनता की आवाज दबाना चाहते हैं। आपको जनता की आवाज सुनना चाहिए। राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार आई, तो GST आसान करेंगे। कराधान सुरक्षित होगा। जन की समस्या का समाधान होगा। सबका जीवन आसान बनाया जाएगा।

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ नफ़रत, क्रोध, बँटवारा और हिंसा है, तो दूसरी तरफ भाईचारा, प्रगति है। एक तरफ 5 साल का अन्याय है, तो दूसरी तरफ न्याय। उन्होंने क‍हा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलने वाले सेंटर ही बंद हैं, तो रोज़गार कहाँ से मिलेगा।

जब फिसली प्रियंका की जुबान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जुबान उनके भाषण के दौरान फिसल गई। प्रियंका ने कहा कि घोषणापत्र में ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें आपको स्वास्‍थ्‍य सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा। फिर उनको खुद को ठीक करते हुए कहा, ‘मेरा मतलब स्वास्थ्‍य नहीं, स्वास्थ्‍य की जांच और इलाज मुफ्त मिलेगा। हालांकि स्वास्थ्‍य भी मिल जाए, तो अच्छी बात है।’

Previous articleमहिलाओं में तेजी से बढ़ रहा इस चीज का खतरा, इन कारणों से हो जायें सावधान
Next articleभारत के पहले पोस्टर में खुद सलमान खान ने निकाले नुस्ख!