चुनाव से पहले राहुल का मास्टरस्ट्रोक, प्रियंका गांधी को बनाया कांग्रेस महासचिव

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ब्रह्मस्त्र छोड़ा है और प्रियंका गांधी की एक बार फिर से राजनीति में एंट्री कराई है. जी हां, प्रियंका गांधी लंबे समय से राजनीति से दूरी बनाए हुई थी  लेकिन अब प्रियंका की एक्टिव पॉलिटिक्स में से एंट्री हुई है. राहुल गांधी ने प्रियंका को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाया है. इसी के साथ उनके हाथ में पूर्वी यूपी की कमान भी सौंपी है. प्रियंका फरवरी के दूसरे सप्ताह में अपना पद संभालेंगी.

इन नेताओं को भी दी बड़ी जिम्मेदारी-

इसके अलावा राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल को महासचिव बनाया और कर्नाटक का प्रभारी बनाया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महासचिव बनाया गया है और उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है.

Previous articleबिहार गठबंधन में पड़ी दरार, RJD के तीन पूर्व नेता कांग्रेस में शामिल होने को तैयार
Next articleबॉलीवुड के इन स्टार्स के साथ था बाल ठाकरे का गहरा रिश्ता