PM मोदी पर बरसे राहुल, कहा- नाले में पाईप लगाकर पकौड़े बनाना मोदी की रोजगार नीति

बेंगलुरू: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के बीदर में एक रैली को संबोधित किया. यहां राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नाले में पाईप लगाओ और ढाबे पर पकौड़े बनाओ, ये है नरेन्द्र मोदी जी की युवाओं को रोजगार देने की रणनीति.

ये भी पढ़ें-  पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन

दरअसल पीएम मोदी ने कहा था 10 अगस्त को एक कार्यक्रम में बताया था कि एक शख्स ठेले पर चाय बनाता था, वहीं से एक गंदा नाला बहता था, उसने एक छोटे से बर्तन को उल्टा करके नाले पर रख दिया और गटर से जो गैस निकलती थी, उसे अपने ठेले में ले लिया और उसी से वह चाय बना लेता था.

राहुल गांधी ने कहा, ‘2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की. और अब कहते हैं पकोड़े बनाओ, हम आपको गैस नहीं देंगे, गैस भी आपको नाले में से निकाल कर कूकर में डालनी पड़ेगी.’

ये भी पढ़ें-  CM केजरीवाल, सिसोदिया समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर

राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते हैं लेकिन वे बड़े-बड़े भाषण करेंगे. मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि कर्नाटक की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, उसका आधा कर्जा हिंदुस्तान के किसानों का कर के दिखा दें.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर बीजेपी सरकार और नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसद में पूरे देश को मैंने समझाया कि नरेन्द्र मोदी जी ने राफेल मामले में भ्रष्टाचार किया है.

ये भी पढ़ें-  एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में बांसुरी लेकर देश सेवा कर रहा है ये जवान

उन्होंने कहा, ‘फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि राफेल हवाई जहाज का दाम सीक्रेट पैक्ट में नहीं आता है. यदि हिंदुस्तान की सरकार चाहे तो वो दाम बता सकती है. प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस के डेलिगेशन में अनिल अंबानी जी थे. नरेन्द्र मोदी जी ने युवाओं से रोजगार छीन कर अनिल अंबानी को दिया.’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मोदी जी ढाई लाख करोड़ रुपया उद्योगपतियों का माफ करते हैं दूसरी तरफ आम जनता को कहते हैं लाईन में लग जाओ मैं नोटबंदी करने वाला हूं.

ये भी पढ़ें-  तेल और पानी के मेल जैसा है महागठबंधन, इसमें ना तेल काम का बचेगा ना पानी: PM मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं. ये 15 सबसे बड़े लोगों (उद्योगपतियों) के प्रधानमंत्री हैं. नरेन्द्र मोदी के विजन में पूरा का पूरा फायदा 15-20 लोगों को है.’

Previous articleसोमनाथ का पार्थिव शरीर अस्पताल को दान में दिया जाएगा
Next articleशाह ने विधि आयोग से कहा, भाजपा एक साथ चुनाव के पक्ष में