राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ‘लोग बिजली का स्विच ऑन करते हैं तो पैसा अडानी की जेब में पैसा जाता है’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ‘लोग बिजली का स्विच ऑन करते हैं तो पैसा अडानी की जेब में पैसा जाता है’

कांग्रेस के पूर्व चीफ और वायनाड से एमपी राहुल गांधी ने एक बार फिर से उद्योगपति अडानी से जुदा मुद्दा उठाया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। साथ हीं उन्होंने यह भी कहा अडानी की वजह से देश में लोगों को बिजली महंगी मिलती है। राहुल गांधी बोले, “अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और उसका हिन्दुस्तान में रेट डबल हो जाता है। वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं। लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, अडानी की जेब में पैसा जाता है। अडानी की रक्षा भारत के पीएम कर रहे हैं। दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया हुआ है। वो जो मर्जी चाहें कर सकते हैं। लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें। पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते?”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह हिंदूस्तान पहुंचता है उसके दाम दोगुना हो जाता है। ऐसे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए अडानी ने हिंदुस्तान की जनता के जेब से निकाला है।”

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि इंडिया गठबंधन में शामिल एनसीपी के नेता शरद पवार और गौतम अडानी में भी काफी नजदीकियां है इसपर आप क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल बोले, “मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं, PM मोदी बचा रहे हैं इसीलिए मैंने उनसे यह सवाल पूछा। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और अडानी को बचाते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।”

Previous article10 हजार सिविल डिफेंस कर्मियों की सेवाएं समाप्त करेगी केजरीवाल सरकार! CM ने दिया आदेश
Next articleये हैं टॉप 5 सबसे असुरक्षित कारें! खरीदने से पहले देखें लिस्ट