राहुल गांधी का पीएम मोदी पर राफेल वार, ‘ट्वीटर तरकश’ से चलाए सवालों के तीन तीर

कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री पर हमलावर नजर आए।  बुधवार को अपने ट्वीटर के तरकश से सवालों के तीन तीर चलाकर उन्हें सीधे चुनौती दी कि राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी उनसे सीधी बात करें।

अपने सवालों को राहुल गांधी ने ओपेन बुक राफेल डील एक्जाम का नाम दिया और कहा कि पीएम मोदी इसका खुद सामना करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के जरिये राफेल से जुड़े तीन किये जिसमें जरूरत से अधिक लड़ाकू विमानों का सौदा, उनकी कीमत में बढोतरी, ठेके के मामले में कंपनियों का बदलाव है।  हालांकि इसके साथ ही एक और सवाल भी किया कि क्या पीएम मोदी इन सवालों का जवाब देने खुद आएंगे या अपने किसी प्रतिनिधि को भेज देंगे ?

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर बोले राहुल गांधी, देश का चौकीदार चोर है साबित करके रहेंगे

हालांकि राहुल गांधी अपने ट्वीट में तीसरा सवाल करना भूल गये थे लेकिन जब यूजर्स ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी तो उन्होंने तीसरा सवाल पूछा साथ ही इसके बारे में भी बताया कि उन्होंने तीन के बाद सीधा चौथा सवाल क्यों पूछा है।  उन्होंने बताया कि ‘उनकी ओर से तीसरे सवाल को रोकने की वजह ये थी कि लोकसभा के अध्यक्ष ने निर्देश दिया था कि गोवा टेप के बारे में किसी तरह की बात नहीं करनी होगी।  लेकिन तीसरा सवाल ही काफी विवादित हो गया।’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा कि प्रधानमंत्री जी कृप्या ये बताएं कि पर्रिकर जी ने राफेल की फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखी है और इस फाइल में क्या जानकारी है।  यहां राहुल ने उस ऑडियो टेप का हवाला दिया जिसमें गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ये कह रहे हैं कि पर्रिकर जी ने कैबिनेट की बैठक में कहा था राफेल की फाइल उनके पास है और उन्हें कोई परेशान नहीं कर सकता है।  राहुल ने इसे पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर की ओर से पीएम मोदी को धमकी देना बताया।

यह भी पढ़ें-  राफेल डील : सरकार पर कांग्रेस का “ऑडियो वार”, लगाया गंभीर आरोप

राहुल ने कहा सलाह दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पूरी विश्वनीयता और सच्चाई के साथ इन सवालों का जवाब देना चाहिये।  राहुल गांधी से पीएम मोदी से आमने-सामने बात करने के लिए 20 मिनट का वक्त मांगा है और कहा कि बातचीत के बाद आप फैसला कीजिए कि क्या होता है।  राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के साहस नहीं है, साथ ही ये भी याद दिलाया कि उन्हें मीडिया के सामने आने का साहस नहीं है।

Previous articleबुलंदशहर हिंसा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार
Next articleचीन: सिल्वर नैनोवायर टेक्नोलॉजी की मदद से बनेंगे स्मार्ट कपड़े