लंदन से राहुल का हमला, कहा- मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह है आरएसएस

rahul-gandhi-says-being-imposed-on-the-country-is-an-ideology
फोटो साभारः Google

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कड़े प्रतिवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विदेश की जमीन से उसपर हमलों क सिलसिला जारी है। जर्मनी के बाद अब इंगलैण्ड की राजधानी लंदन से राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है.

लंदन के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज में एक बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा आरएसएस भारत को बदलना चाहता है, भारत में कोई ऐसा संगठन नही है जो वहां के संस्थानों पर कब्जा करना चाह रहा हो. राहुल ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह के विचार अरब देशों को लेकर मुस्लिम ब्रदरहुड के हैं ठीक उसी तरह के विचार आरएसएस के भी भारत को लेकर हैं.

लंदन से पहले जर्मनी में भी उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। राहुल ने गुरुवार को बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस को संबोधित करने के दौरान यह बयान दिया। तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनके संबोधन को सीधा प्रसारित नहीं किया जा सका।

भारतीय मूल के सांसदों के साथ बातचीत करने के दौरान राहुल ने कहा,”वर्तमान में भारत में सत्तारूढ़ सरकार भाजपा और आरएसएस देश को तोड़ना चाहते हैं और नफरत फैलाना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।”

राहुल ने कहा कि भारत की ताकत धर्म, समाज और जाति के विभिन्न वर्ग के बावजूद हर नागरिक के विचारों को सुनने में निहित है। इसके पहले जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर तीखे हमले किए थे। राहुल ने कहा था कि भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती बेरोजगारी का नतीजा हैं।

बुधवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल के बयानों पर आपत्ति जताई थी। पार्टी ने कहा था कि राहुल ने विदेश में भारत की तुच्छ छवि पेश की है। गुरूवार की रात हुए बर्लिन के कार्यक्रम का यू ट्यूब आदि वेब माध्यमों पर सीधा प्रसारण तकनीकी दिक्कत की वजह से नहीं हो सका था। राहुल चार दिन की जर्मनी और इंग्लैण्ड की यात्रा पर हैं।

SOURCEIANS
Previous articleकबड्डी में भारत को हराने वाली ईरानी प्लेयर्स का सिर क्यों ढका हुआ रहता है!
Next articleयूपी के 16 जिलों में खुलेंगे आयुष अस्पताल, एक छत के नीचे मिलेगा सभी विधाओं का इलाज