राफेल मामला लंबा ही खिचता चला जा रहा है, विपक्षी नेता आए दिन सरकाक पर राफेल को लेकर सवाल खड़े करते रहते है. इसी बीच राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया, ‘सरकार ने एक नई लाइन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है. राफेल के कागज गायब हुए हैं, मतलब वो सच्चे हैं. राहुल गांधी ने बयान दिया- राफेल डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत हम देंगे.’
Congress President Rahul Gandhi: Yes ofcourse take action on those involved in this missing documents case but also initiate an inquiry on PMO making parallel negotiations. #Rafale pic.twitter.com/Ka0zyIFzw9
— ANI (@ANI) March 7, 2019
राहुल गांधी ने कहा, ‘फाइल में लिखा है कि पीएमओ डील में दखल दे रहा था. पर्रिकर के पास फाइल होने की जांच कीजिए, सिर्फ पीएम ही नहीं सभी की जांच होनी चाहिए.’ राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद इस मामले की जांच क्यों नहीं करा देते. राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो वो जेपीसी जांच से क्यों कतरा रहे हैं.