मोदी उपनाम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश भी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ तल्ख टिप्पणियां की भी साथ में उन्होंने ये भी कहा – आज बड़ा खुशी का दिन है। सत्यमेव जयते। सत्य की जीत हो गई। लोकतंत्र की जीत हो गई। वहीं राहुल गांधी ने बहुत ही सरल अंदाज में अपनी बात रखी। फैसले के बाद अपने पहले बयान में उन्होंने इसे सच की जीत बताया और सभी को धन्यवाद किया, जो इस कठिन परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे।
#WATCH दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो सच्चाई की जीत होती है लेकिन चाहे जो हो मेरा रास्ता साफ है। मुझे क्या… pic.twitter.com/a01CzQSwvS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
“आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो सच्चाई की जीत होती है मगर जो भी जो मुझे आगे क्या करना है, मेरा क्या काम है, उसके बारे में मेरे दिमाग में क्लियरिटी है, जिन लोगों ने हमारी मदद की, जो लोग इस परिस्थिति में हमारे साथ रहे, जनता ने जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए मैं बहुत- बहुत धन्यवाद करता हूं, धन्यवाद”
राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं।” आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब निचली अदालत का फैसला आया तो बहुत ही जल्द उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अब देखते हैं कितनी देर में सदस्यता बहाल होती है।