राजस्थान कैबिनेट: 23 मंत्रियों ने ली शपथ, मंत्रिमंडल में भी पायलट पर भारी पड़े गहलोत
राजस्थान में आज सोमवार को कांग्रेस सरकार ने अपना मंत्रिमंडल बना लिया है. राज्य के राजय्पाल कल्याण सिंह की मौजूदगी में राजभवन में 23 विधायकों ने शपथ ली. इन 23 विधायकों में से 17 चेहरे नए हैं. जातिगत समीकरणों को देखते हुए 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री बनाए गए हैं.
पायलट पर अशोक भारी
वहीं इस मंत्रिमंडल में सचिन पायलट का नहीं बल्कि अशोक गहलोत का दबादबा देखा जा सकता है. दरअसल, इस कैबिनेट में 60 फीसदी अशोक गहलोत समर्थक हैं तो 40 फीसदी पायलट समर्थक, जिन्हें जगह मिली है. ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि पायलट पर गहलोत भारी पड़े हैं.
22 कांग्रेस, 1 राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से
जहां माना जा रहा है कि आज 23 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है, तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में 22 विधायक कांग्रेस के और 1 विधायक राष्ट्रीय लोक दल का होगा. दरअसल, 200 विधायकों वाली राजस्थान विधानसभा में सरकार के मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 30 है. पिछले तीन दिनों से गहलोत और पायलट दिल्ली में थे. यहां राहुल गांधी से चर्चा के बाद 23 विधायकों के नाम पर मुहर लगाई गई है. वहीं आज सुबह 11:30 बजे मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है.
ये हैं 13 केबिनेट मंत्री
बीडी कल्ला, शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, लालचंद कटारिया, डॉ रघु शर्मा, प्रमोद जैन भाया, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद.
ये हैं 10 राज्य मंत्री
गोविंद सिंह डोटासरा, श्रीमति ममता भूपेश, अर्जुन बामनिया, भंवरसिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदणा, टीकाराम जूली, भजनलाल जाटव, राजेंद्र यादव, सुभाष गर्ग.