बिना इजाजत राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के घर किया ये काम
शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बिना अनुमति के शिमला स्थित छराबड़ा में ड्रोन उड़ाया. दरअसल, ड्रोन उड़ाने के लिए नियमों के अंतर्गत इजाजत लेना जरूरी है, लेकिन राहुल गांधी ने इसकी इजाजत लिए बिना ही ड्रोन उड़ाया. बहन प्रियंका वाड्रा के घर की फोटो लेने और वीडियो बनाने के लिए ड्रोन कई बार 40 से 50 फुट तक उड़ाया गया.
राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका और उनके दो बच्चों के साथ शिमला आए हुए हैं. राहुल प्रियंका संग बुधवार सुबह 11:15 बजे छराबड़ा स्थित मकान पर पहुंचे. ड्रोन उड़ाने से पहले राहुल ने चारों तरफ मुआयना किया और उसके बाद उन्होंने ड्रोन उड़ाया और इस घर से भी ऊंचा ले गए.
ये हैं ड्रोन उड़ाने के नियम और नो ड्रोन जोन
दरअसल, ड्रोन उड़ाने से पहले कई नियमों का पालन करना जरूरी है. 250 ग्राम से ज्यादा वजन के ड्रोन को उड़ाने के लिए डीजीसीए में रजिस्ट्रेश कराना जरूरी है. इपोर्ट क्लियरेंस और अनमैंड एयरक्राफ्ट ऑपरेटर परिमिट जरूरू है. साथ ही 18 साल से ज्यादा व्यक्ति जो कि 10वीं पास हो को ही लाइसेंस मिलता है. वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा, एयरपोर्ट, सभी राज्यों की राजधानी में स्थित सचिवालय, तटीय सीमा सामरिक महत्व और सैन्य क्षेत्र इलाके नो ड्रोन जोन में आते हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा से कम से कम 25 किलोमीटर दूर रह की ही ड्रोन को उड़ाया जा सकता है.