राहुल गांधी ने पहली बार कहा, चौकीदार ईमानदार है

बिहार में सुपौल के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में बिहार के युवा जाकर बैंक, सरकारी ऑफिस के सामने चौकीदार का काम करते हैं। मगर जो बिहार से चौकीदार बन कर जाता है, वो ईमानदार होता है। अगर बिहार का कोई चौकीदार बैंक के सामने खड़ा मिले, तो उस बैंक में चोरी नहीं हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि ये जो व्यक्ति पीएम है। खुद को देश का चौकीदार कहता है। मगर असल में अनिल अंबानी का चौकीदार है। बिहार के युवा पूरे देश में देश की रक्षा करते हैं। ईमानदारी से धूप, आंधी, तूफान में आधी रोटी खाकर, उन्हें भी उस चौकीदार ने बदनाम करके रखा है।

उन्होंने कहा कि जब कोसी में कुसहा से बाढ़ आई, तो राहत के तौर पर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने 125 करोड़ का पैकेज दिया। अब बाढ़ आती है, तो क्या चौकीदार चौकीदारी करने आता है।

उन्होंने पूछा कि क्या चौकीदार ने बिहार को कोई पैकेज दिया। फिर कहा कि साल 2014 में वो चौकीदार बनने की खातिर वोट मांगने आया था या प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट लेने आया था।

राहुल ने कहा कि चौकीदार की पोल खुलने लगी है। राफेल पर जब खुलासा होगा, तो चौकीदार और अनिल अंबानी दोनों जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने न्याय योजना का ऐलान किया है, जिसमें गरीब परिवार के बैंक खाते में 72 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। हम अपना यह वादा निभाएंगे। महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा और सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles