नाक में नथ पहनकर राहुल गांधी से मिले ट्विटर के सीईओ, जानिए नथ पहनने का क्या है राज

इन दिनों ट्विटर के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक जैक डोरसे भारत दौरे पर हैं. डोरसे पहली बार भारत आए हैं और वो इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. डोरसे ने भारत आने की बात कहते हुए ट्विटर पर लिखा मेरी तमन्ना सालों से भारत आने की थी जो आज पूरी हो गई है. वहीं डोरसे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की और राहुल ने मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. वहीं इस मौके पर भी डोरसे ने नाक में नथ पहनी हुई थी. क्या आप जानते हैं कि डोरसे नाक में नथ क्यों पहनते हैं अगर नहीं तो हम बताते हैं.

इसलिए नाक में नथ पहनते हैं डोरसे

डोरसे का पूरा नाम जैक पैट्रिक डोरसे है और उनकी उम्र 41 साल है. डोरसे अमेरिकी कंप्यूटर प्रोग्रामर और इंटरनेट उद्यमी हैं. डोरसे को ही सबसे पहले 1999 में ट्विटर को बनाने का आइडिया आया. इसके साथ वो मोबाइल पेमेंट कंपनी ‘Square’ के संस्थापक और सीईओ भी हैं. वहीं डोरसे ने अपने शुरुआती दिनों में फैशन मॉडल के तौर पर भी काम किया था. दूसरी तरफ उनके नाक में नथ पहनने को लेकर हर कोई हैरान रहता है. दरअसल, डोरसे का मानना है कि नाक में नथ पहनना उनके लिए नए रास्ते खोलता है. इसलिए वो उनके लिए लकी है. इसलिए वो इसे पहनते हैं. इस वक्त वो भारत दौरे पर हैं और उनका केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मिलने का कार्यक्रम है.

डोरसे ने राहुल को दिखाया टैटू

डोरसे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात की. वहीं राहुल ने ट्विटर पर दोनों की मुलाकात की फोटो भी शेयर की, जिसमें से एक फोटो में डोरसे राहुल को अपने हाथ में बने टैटू दिखा रहे हैं और राहुल भी बड़ी उत्सुकता से उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ट्विटर के सह-संस्थापक एवं सीईओ जैक डोरसे से आज सुबह बातचीत हुई. ट्विटर वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक प्रभावशाली संवाद मंच के रूप में उभरा है.’

आईआईटी दिल्ली के छात्रों से संवाद

जैक डोरसे ने आईआईटी दिल्ली के छात्रों से संवाद किया. यहां डोरसे ने एक टउनहॉल को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके छात्रों का आभार भी प्रकट किया. वहीं इससे पहले डोरसे ने 9 नवंबर को तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से भी मलुाकात की. डोरसे ने दलाई लामा को अद्भुत टीचर बताया और इस बात के लिए उनका आभार प्रकट किया कि उन्होंने नोज रिंग नहीं खींची. वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार की तरफ से ट्विटर को आपत्तिजनक ट्वीट को समय रहते नहीं हटाने को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है. साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles