Friday, April 4, 2025

अमेठी में हार के डर से केरल भाग निकले राहुल: योगी आदित्यनाथ

बुलंदशहर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जोरदार तंज कसा है. बुलंदशहर में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केरल में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया है. आप सभी जानते हैं कि वह अमेठी से सांसद हैं. वह समझ गए हैं कि इस बार अमेठी से उनकी हार तय है. इसलिए भागकर केरल पहुँच गए हैं.’

उन्होंने कहा कि केरल में राहुल गाँधी किसके समर्थन जीतने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस का गठबंधन मुस्लिम लीग से है. यह वही मुस्लिम लीग है, जिसके कारण देश का बंटवारा हुआ.

इससे पहले परंपरागत अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड सीट से पर्चा भर दिया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थीं। पर्चा भरने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles