कैंसर से लड़ रहे मनोहर पर्रिकर से राहुल गांधी ने की मुलाकात, तबीयत का जाना हाल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और उनकी तबीयत का हाल जाना. बता दें कि मनोहर पर्रिकर इस वक्त कैंसर की बीमारी से लड़ रहे हैं लेकिन फिलहाल सरकारी कमकाज में सक्रिय हैं.

मनोहर से राहुल की मुलाकात

जानकारी के लिए बता दें कि राफेल डील मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मनोहर पर्रिकर पर हमला बोलते आए हैं लेकिन आज उन्होंने सीएम दफ्तर जाकर मनोहर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आज सुबह मैंने गोवा के सीएम से मुलाकात की और यह निजी भेंट थीं. मैं उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं’.

हालांकि इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी और मनोहर पर्रिकर में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं है. राहुल गांधी ने मुलाकात पर जाने से पहले मीडिया से भी कोई बातचीत नहीं की थी लेकिन गोवा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक इस 15 मिनट की मुलाकात में सिर्फ पूर्व रक्षा मंत्री और सीएम के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर ही बातचीत हुई है. राफेल मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई.

लंबे समय बीमार चल रहे हैं पर्रिकर

जानकारी हो कि मनोहर पर्रिकर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और उन्हें पैंक्रियास कैंसर हैं. मनोहर पर्रिकर अभी तक दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में इलाज करा चुके हैं. इलाज के दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री पद से छुट्टी ली थी लेकिन बीते साल 14 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने फिर से अपना मुख्यमंत्री का पद संभाला. बीमारी के बावजूद भी पर्रिकर कई बार एक्टिव दिखे हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राफेद मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर पर कई ट्वीट कर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि उनके पास राफेल के विस्फोटक रहस्य है. संसद में भी  राहुल ने राफेल पर ऑडियो टेप और मनोहर पर्रिकर का नाम लेकर जमकर हंगामा किया था.

 

 

Previous articleअयोध्या मामले पर ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-कोर्ट को धमका रही है सरकार
Next articleआखिर क्यों तारक मेहता से बाहर हुई दिशा वकानी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश