प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस की तरफ से संचालित नेशनल हेराल्ड अखबार के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए बुला सकता है.
नाम उजागर न करने की शर्त पर मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि कांग्रेस नेता से नए सिरे से पूछताछ की जरूरत हो सकती है क्योंकि एजेंसी अनियमितताओं की अपनी जांच पूरी करना चाहती है. इस मामले में ED पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
रायबरेली से सांसद राहुल गांधी से ईडी ने इससे पहले जून 2022 में यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के दैनिक कामकाज में उनकी भूमिका के बारे में चार बैठकों में लगभग 40 घंटे तक पूछताछ की थी. ये पूरा मामला साल 2010 में गांधी परिवार के स्वामित्व वाली एक कंपनी यंग इंडियन लिमिटेड से जुड़ा है. जो करीब पांच लाख की पूंजी से शुरू हुई थी लेकिन ईडी की तफ्तीश के मुताबिक आज के दौर में उन कंपनी के पास जो संपत्ति है, उसका बाजार मूल्य करीब 800 करोड़ रुपये है.
इससे पहले भी नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है. जांच एजेंसी ईडी के की तरफ से इसी नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड मामले में साल 2022 में कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की गई थी.