लालू यादव के साथ मिलकर राहुल गांधी ने बनाया चंपारण मटन, देखें वीडियो

लालू यादव के साथ मिलकर

 विपक्षी गठबंधन यानी INDIA की तीसरी बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी चंपारण मटन का स्वाद लेने लालू यादव के पास पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के साथ चंपारण मटन बनाने की रेस्पी सीखी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथों से मटन खिलाते दिख रहे हैं, साथ राजनीतिक मसाला का मतलब भी बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लालू यादव कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने यह मटर बिहार से मंगवाया है। वहीं राहुल गांधी पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर आरजेडी चीफ ने जवाब दिया,‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा. मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने सीखा।’

पूर्व सीएम लालू यादव ने इस मुलाकात में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक भूख मिटती नहीं है, इसलिए भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं. इस पर राहुल गांधी उनसे यह भी पूछते हैं कि उनके लिए क्या सुझाव है? इसके जवाब में लालू ने राहुल गांधी से कहा, ‘मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है।’

Previous articleभारतीय वायुसेना ने आसमान में दिखाया दोस्ती का अद्भुत नजारा, हवा में मिस्र के एयरक्राफ्ट में भरा ईधन
Next articleदो चरण में लागू होगा ‘एक देश-एक चुनाव’ जानिए क्या है PM मोदी का प्लान