नई दिल्ली। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जारी राजनीतिक संग्राम के बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जारी सियासी बवाल पर दो टूक कह दिया कि ये लोग हमें जितना रोकेंगे हमें उतना ही फायदा होगा। आपने देखा कि इन लोगों ने हमें कॉलेज में जाने से रोका, तो कैसे सभी विधार्थी बाहर आ गए, जिससे स्पष्ट होता है कि हमें जनता का समर्थन मिल रहा है, जो कि हमारे लिए पर्याप्त है। वहीं, राहुल ने आगे कहा कि, ‘”असम के मुख्यमंत्री यात्रा के लिए जो कर रहे हैं इससे यात्रा को फायदा हो रहा है। असम में मुख्य मुद्दा यात्रा बन चुकी है… ये तो इनका(भाजपा) डराने का तरीका है… हमारा न्याय का संदेश गांव-गांव में जा रहा है क्योंकि जनता पूछ रही है कि ये क्या हो रहा है?…साफ है कि विपक्ष की लड़ाई कौन लड़ रहा है…”
#WATCH | Assam: Congress leader Rahul Gandhi says, "Whatever the Assam CM is doing against the Yatra, it benefits the Yatra. The publicity that we might have not got, by doing this the Assam CM & Union Home Minister Amit Shah are helping us. Now, the main issue in Assam is the… pic.twitter.com/k9QCdJHMIt
— ANI (@ANI) January 23, 2024
राहुल ने आगे कहा कि, ‘”राज्य के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। जब भी मैं राज्य में जाता हूं तो लोग मुझसे कहते हैं- बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, बड़े पैमाने पर महंगाई, किसान संघर्ष कर रहे हैं और किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिल सकती है।” इस राज्य में। ये वे मुद्दे हैं जो हम उठा रहे हैं और हम इसमें बहुत सफल हो रहे हैं…”?
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, "There is an idea of Nyay behind this Nyay Yatra. Congress party will bring forward its 5 pillars of justice in the next one month which give the country power…" pic.twitter.com/w4YdIgcnWX
— ANI (@ANI) January 23, 2024
राहुल ने आगे कहा कि, ‘”असम के मुख्यमंत्री यात्रा के खिलाफ जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे यात्रा को फायदा हो रहा है। जो प्रचार हमें नहीं मिला होगा, ऐसा करके असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं। अब, असम में मुख्य मुद्दा यही है।” यात्रा…यह उनकी डराने-धमकाने की रणनीति है…न्याय का हमारा संदेश लोगों तक पहुंच रहा है…”