नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीकाकरण को लेकर फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “भारत सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति एक विनाशकारी तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी. इसे दोहराया नहीं जा सकता- भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की आवश्यकता है!”
बता दें कि राहुल गांधी कोरोना और इससे जुड़ी तैयारियों के लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि इससे समस्या बिगड़ रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र को टीकों की खरीदी कर उसके वितरण की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़नी चाहिए. शुक्रवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत झेल नहीं सकता. वैक्सीन की खरीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए.’’
वहीं, शनिवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने बताया कि देशभर में औसत पहली डोज़ 82 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई है. गुजरात में 93 फीसदी, राजस्थान में 91 फीसदी और मध्य प्रदेश में 90 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज़ दी गई है. दिल्ली में यह 80 फीसदी है: देशभर में औसत 89 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. राजस्थान में 95 फीसदी, मध्य प्रदेश में 96 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 99 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में यह 78 फीसदी है.