कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा पर जुबानी हमला बोला। राहुल गांधी ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को ’21वीं सदी के कौरव’ बताया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा सोमवार शाम अंबाला पहुंची। यहां उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया।
आरएसएस का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा, “कौरव कौन थे? मैं आपको सबसे पहले 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा, वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, वे हाथ में लाठी रखते हैं… भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने ने कहा कि, क्या पांडवों ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी इंप्लिमेंट किया? क्या उन्होंने कभी ऐसा किया होगा? कभी नहीं। क्यों? क्योंकि वे तपस्वी थे और वे जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून तपस्वियों से इस जमीन को चुराने का एक तरीका है… (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने इन निर्णयों पर दस्तखत जरूर किए, लेकिन इसके पीछे देश के 2-3 पूँजीपतियों की ताकत थी, आप माने या न माने।’