वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कई सवाल दागे। अपनी संसद सदस्यता जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहाकि उन्होंने संसद में अडानी-हिंडनबर्ग का मुद्दा उठाया था, इसलिए बदले में उन्हें गिफ्ट (सजा) मिला है।
राहुल गांधी ने कहा, वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा दी गई है। किसी को भी अधिकतम सजा नहीं दी गई है, वह भी पहले अपराध पर। इससे यह साफ हो जाता है कि मेरे साथ क्या हो रहा है। संसद में अडानी के बारे में मेरे भाषण के बाद मुझे अयोग्य करार दिया जाना काफी दिलचस्प है। इसलिए आप गणित लगा सकते हैं।
“Opposition is well united, a bit of give and take is required”: Rahul Gandhi in Washington DC
Read @ANI Story | https://t.co/ZUDcH0t8Fy#RahulGandhi #WashingtonDC #OppositionUnity pic.twitter.com/X2gyk0MVff
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2023
भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और जासूसी के आरोप के बारे में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए राहुल गांधी ने कहा, मुझे लगता है कि प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर हो रही है और यह छिपी नहीं है और यह भारत में स्पष्ट है, बाकी सभी देशों में यह स्पष्ट है। दुनिया इसे देख सकती है।
विपक्षी एकता पर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी विपक्षी दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है, इस संबंध में काफी अच्छा काम हो रहा है। विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है और यह ज्यादा मजबूती से जुड़ रहा है।