राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। तीन राज्यों में चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस को राफेल का मरहम मिल गया है। राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पूरा देश जानता है कि चौकीदार चोर है. और हम यह साबित करके रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील को लेकर सवाल अब भी बरकरार है.
#WATCH live from Delhi: Congres President Rahul Gandhi addresses the media\ https://t.co/Wlkeq3LYbn
— ANI (@ANI) December 14, 2018
इससे पहले अमित शाह और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए वित्तमंत्री अरुण जेटली और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की सभी दलीलें कोर्ट ने मानी। राफेल डील से देश के आर्थिक पक्ष की रक्षा हुई। राफेल सौदे को लेकर झूठ की कहानी रची गई।
वहीं अमित शाह ने फैसला आने के बाद पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सौदे पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर तमाचा है।
शाह ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी सदन में चर्चा करने को तैयार है। लेकिन कांग्रेस और उनके पार्टी अध्यक्ष सदन के भाग रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि हमने गवर्मेंट टू गवर्मेंट सौदा किया है। इसके साथ शाह ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल अपने तथ्य रखने सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए. राहुल ने सूचना सूत्र का खुलासा जनता के सामने करें. अपनी सूचनाओं का आधार बताएं.
UPDATE:
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट राफेल डील पर अपना फैसला सुनाया, जिसमें कोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत देते हुए राफेल डील सौदे को सही ठहराया है.
योगी का बयान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, देश की सुरक्षा के साथ झूठ बोलकर काग्रेंस मे जो षडयंत्र किया है. निहित स्वार्थ के लिए साजिश करने वाले राहुल गांधी माफी मांगें. ये डील दो सरकारों के बीच हुई थी. कांग्रेस के समय मे रक्षा सौदों में घोटाले होते रहे हैं. कांग्रेस उसकी आदि बन चुकी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस का झूठ बेनकाब हुआ है. देश की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस को जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए था. कांग्रेस ने देश की सुरक्षा जरूरतों को लंबित किया.
मायावती का बयान
राफेल पर जहां बीजेपी फैसले के बाद कांग्रेस को घेर रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार सरकार से डील के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार से राफेल डील को लेकर जनता के सवालों को दूर करना चाहिए। इसके साथ ही विपक्ष को भी अपने विश्वास में लेेना चाहिए। मायावती ने बयान जारी करते हुए कहा कि भविष्य में रक्षा सौदों को लेकर दीर्घकालीन व पारदर्शी नीति बनानी चाहिए। ताकि आरोपो-प्रत्यारोपों और कोर्ट कचेहरी से बचा जाए।
राफेल डील पर अनिल अंबानी के कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत. आरोप राजनीति से प्रेरित और गलत थे.
बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि राफेल विमान सौदे में किसी तरह की गड़बड़ी सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की है. कांग्रेस तुरंत माफी मांगे.
कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे पर विधानसभा चुनाव में देश की जनता से झूठ बोला। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता से कांग्रेस पहले माफी मांगे, फिर शपथ ले। #SCNailsRaGaLies #RafaleVerdict
— Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) December 14, 2018
Truth always wins and lies would always be revealed. Todays decision by SC reveals the lies stated by Congress for its own benefit. They have defamed the country and its honest PM for political benefits. #SCNailsRaGaLies #RafaleVerdict #RafaleDeal
— Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) December 14, 2018
Congress has shown that it values its political benefits more than the country. Their blames on PM for the #RafaleDeal has shattered image of the country globally though all its blames had no merits and was known to Congress. Its an shameful act by such an old political party.
— Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) December 14, 2018
राफेल पर अब सारी चर्चा बंद होनी चाहिए -रविशंकर प्रसाद
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है. कोर्ट के फैसले ने गलत जानकारी के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से राजनीतिक फायदे लेने की उनकी मंशा को उजागर कर दिया है. कोर्ट को डील की प्रक्रिया में किसी तरह की अनियमितता नहीं दिखी और न ही किसी तरह को फायदा पहुंचाया गया.
Truth always triumphs! Court’s judgment on the Rafale deal exposes the campaign of misinformation spearheaded by Congress President for political gains. The court didn’t find anything wrong with the process nor did it find any commercial favouritism in the deal. #SCNailsRaGaLies
— Amit Shah (@AmitShah) December 14, 2018
On the contrary SC held that govt had no role in selecting offset partners & found no merit in the demand for a probe based on mere perception of individuals. It therefore raises obvious questions on the motive of those working to discredit the deal, which is important for India.
— Amit Shah (@AmitShah) December 14, 2018
JPC जांच से ही सच सामने आएगा -रणदीप सुरजेवाला
मामले की जांच के लिए JPC बनाए सरकार -रणदीप सुरजेवाला
Randeep Surjewala: Article 136&32 are not the forum to decide the issue, the pricing, the process, the sovereign guarantee&the corruption in the Rafale contract.Only forum&only media is a Joint Parliamentary Committee (JPC) which can probe the entire corruption in #RafaleDeal. https://t.co/AFYBGKCVHe
— ANI (@ANI) December 14, 2018
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
‘सियासी फायदे के लिए झूठे आरोप लगाए’, ‘सरकार की छवि धूमिल की’ -राजनाथ सिंह
‘कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरेप रहे हैं. सदन में आकर माफी मांगे राहुल गांधी’ -राजनाथ सिंह
HM Rajnath Singh in Lok Sabha: Congress President tried to mislead public for political benefit, and maligned Indian image globally, he should apologize to the house and to the people of the country. He thought ‘Hum to doobe hain sanam tum ko bhi le doobenge’ #RafaleDeal pic.twitter.com/R35swDE9GR
— ANI (@ANI) December 14, 2018