आतंकी मसूद को ‘अजहर जी’ बोलने पर फंसे राहुल गांधी, BJP ने किया जमकर हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक बयान उनपर ही भारी पड़ गया है. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें जमकर घेरा. कांग्रेस के बूथ कार्यक्रम में राहुल पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच उन्होंने आतंकी मसूद अजहर के नाम के पीछे जी शब्द का इस्तेमाल कर दिया. राहुल गांधी ने जैश ए मोहम्मद के चीफ को मसूद अजहर जी कहकर बुलाया.

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया. बीजेपी ने इस बयान को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है.

दरअसल, एनएसए अजीत डोभाल पर तंज कंसते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद…मसूद अजहर ने… आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे.’

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चौकीदार चोर है कहकर निशाना साधा और कहा, ‘पांच साल पहले देश में चौकीदार आया. कहता है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हूं. 56 इंच की छाती है. मोदी… मोदी… मोदी के नारे उनके लोग लगाते थे. अच्छे दिन आएंगे.

बीजेपी का राहुल पर हमला

आतंकी मसूद अजहर को राहुल गांधी के ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘कम ऑन राहुल गांधी जी’! पहले यह दिग्विजय जी की पसंद थे, जिन्हें वो “ओसामा जी और हाफिज सईद साहब कहते थे. अब आप कह रहे हैं मसूद अजहर जी. कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?

राहुल के बयान पर बढ़ते विवाद को देखते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘राहुलजी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बुझ न समझने वाले भाजपाईयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से 2 सवाल-: 1. क्या NSA श्री डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जा रिहा कर नहीं आए थे? 2. क्या मोदी जी ने पाक की ISI को पठानकोट आतंकवादी हमले की जाँच करने नहीं बुलाया?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles