bharat jodo yatra: कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने बुधवार यानी 23 नवंबर को सुबह मध्य प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ प्रारंभ करते हुए सत्ताकाबिज बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं, किसानों और श्रमिकों के दिलों में पहले भय का फैलाती है और फिर इसे हिंसा में तब्दील कर देती है. राहुल के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र से गुजरने के बाद ‘दक्षिण का द्वार’ कहे जाने वाले बुरहानपुर जनपद के बोदरली गांव से एमपी में निर्धारित कार्यक्रम से एक घंटे के विलंब से प्रवेश हुई.
पूर्व प्रेसिडेंट राहुल ने गांव के सभास्थल पर महाराष्ट्र और एमपी की कांग्रेस यूनिट्स के बीच तिरंगे का हस्तांतरण कराने के पश्चात एमपी में 12 दिनों की यात्रा की औपचारिक आगाज किए. इस अवसर पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले, एमपी कांग्रेस के प्रेसिडेंट कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और दल के कई अन्य सीनियर नेता उपस्थित थे. राहुल ने सभा में कहा कि उनकी यात्रा देश में फैलाई जा रही नफरत, हिंसा और भय के विरुद्ध है.
#BharatJodoYatra ने महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर लिया है।@RahulGandhi जी का तिलक लगाकर पारंपरिक स्वागत किया गया और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष @NANA_PATOLE जी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @OfficeOfKNath जी को तिरंगा सौंपा। pic.twitter.com/kwiiXlH1Mr
— Congress (@INCIndia) November 23, 2022
राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई के मसले पर घेरा. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सबसे पूर्व युवाओं, किसानों और मजदूरों के दिलों में भय फैलाती है और जब यह भय अच्छी तरह से फैल जाता है तो वह इसे हिंसा में तब्दील कर देती है.’ राहुल ने भारतीय जनता पार्टी को एक प्रकार से चुनौती देते हुए कहा, ‘हमने कन्याकुमारी से हाथ में तिरंगा लेकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ प्रारंभ की थी. इस तिरंगे को श्रीनगर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता.’