महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना , ट्वीट कर पीएम से मांगा जवाब !

महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना , ट्वीट कर  पीएम से मांगा जवाब !
देश में खाने पीने की चीजों पर  जीएसटी लगने के बाद मंगलवार यानी आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया. राहुल ने अपने ट्वीट के जरिए अनियंत्रित महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है . उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”रुपया पहुंचा 80 पार, गैस वाला मांगे रुपए हजार, जून में 1.3 करोड़ बेरोजगार,अनाज पर भी GST का भार.”
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा . उन्होंने लिखा, ”जनता के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक नहीं सकता, सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा. संसद में चर्चा और सवालों से भागना सबसे ‘असंसदीय’ है, प्रधानमंत्री जी.” इससे पूर्व राहुल गांधी ने 18 जुलाई को भी ट्वीट के जरिए  सरकार पर प्रश्न उठाए थे .

18 जुलाई को किए गए अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी ने गुड सर्विस टैक्स (GST) को एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स का नाम देते हुए  खाद्य पदार्थों पर थोपे गए GST दरों की तुलना पहले की दरों से की. इस संबंध में अपने ट्वीट में उन्होंने एक चार्ट भी शेयर किया जिसमें दुग्ध उत्पादों समेत दूसरी कई सार्वजनिक सेवाओं पर मौजूदा लगने वाले GST दरों की तुलना दर्शाई गई थी.

 गांधी आए दिन केंद्र की नीतियों को लेकर हमलावर रहते हैं. वर्तमान में देशभर में जिस तरह महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है, ऐसे में राहुल के ट्वीट पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि प्रतिक्रियाओं का स्वरुप मिली जुली प्रकृति का है परंतु  बढ़ती महंगाई के इस दौर में विपक्ष का सरकार से प्रश्न पूछना स्वाभाविक भी है.
Previous articleयोगी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, 55 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति !
Next articleयूपी से बड़ी खबर , मंत्री दिनेश खटीक नाराज, कर सकते है पद छोड़ने की घोषणा !