देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज देहरादून के दौरे पर है. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने राफेल डील से लेकर जीएसटी और किसान सम्मान निधि योजना पर पीएम से कई सवाल पूछ डाले. इतना ही नहीं उन्होंने जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान पहुंचाने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की इस भयंकर गलती के लिए उनकी तरफ से मैं आपसे माफी मांगता हूं.
बता दें, राहुल गांधी इस दौरान जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों से भी मिलेंगे. जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के परिवारों से मिलने भी जायेंगे.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गांधी रैली को संबोधित करने के बाद गांधी मेजर बिष्ट और मेजर ढौंडियाल के घर जायेंगे और उनके परिजनों से मिलकर दुख प्रकट करेंगे.
मेजर बिष्ट जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग को नष्ट करते समय जबकि मेजर ढौंडियाल पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड में शहीद हो गए थे.