सोशल मीडियाः ‘जिस तेजी से राहुल हिंदू होते जा रहे हैं, कुंभ तक नागा साधु बन जायेंगे’

rahul-gandhi-trolled-over-his-mansarovar-yatra
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. वह अपनी यात्रा की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इससे साथ ही राहुल ने कैलाश मानसरोवर और उसके आस-पास फैली प्राकृतिक खूबसूरती की भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं,

दरअसल, राहुल अपनी इन तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल भी हो रहे हैं, मानों उनकी फोटोज पर फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई यूजर फनी फोटोज, GIFs शेयर कर रहा तो कोई स्पूफ वीडियोज बना रहा है. वहीं एक ट्विटर यूजर अबोध बालक ‏(@Suren_KK) ने लिखा, “जिस तेज़ी से राहुल गांधी हिंदू होते जा रहा हैं… मुझे लगता है आगामी कुंभ मेले तक ये बंधा नागा साधु हो जायेगा…” जिसके बाद जवाब में कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किये.

कुछ लोगों ने तो यह तक आरोप लगा दिया कि राहुल गांधी ने गूगल से कैलास मानसरोवर की फर्जी फोटोज शेयर की हैं. ट्विटर यूजर्स ने कहा कि वे गूगल से फेक फोटोज लेकर ट्वीट कर रहे हैं, हालांकि कुछ लोग राहुल का बचाव करते भी दिखाई दिए. वहीं पिंकी मिश्रा (@i_Heena_) नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कैलाश जानेवाले आदरणीय श्री राहुल गाँधी जी को मेरा “चैलेंज” है,, बिना पढ़े “महामृत्युंजय” मंत्र सुना दें तो मेरा वोट कांग्रेस को” ऐसी ही और भी कई फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.


Previous articleपाकिस्तान आर्मी चीफ के बयान को लेकर भाजपा पर भड़की शिवसेना, चुनावी वादों की दिलाई याद
Next articleकार्यकारिणी बैठक में शाह बोले- SC/ST मुद्दे से 2019 के चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर