‘जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं होता तब तक पीएम को सोने नहीं दूंगा’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जब तक प्रधानमंत्री किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते तब तक वो प्रधानमंत्री मोदी को सोने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों की मांग है कि पीएम मोदी किसानों का कर्ज माफ करें. लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक किसानों का एक भी पैसा माफ नहीं किया है.

राहुल गांधी ने एक बार राफेल डील में जेपीसी की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है. राहुल ने कहा कि, कहा कि जेपीसी, राफेल, किसानों का कर्जा माफ, नोटबंदी, इन सभी में टाइपिंग गलती आएगी. लोगों से झूठ बोला गया. किसानों और छोटे व्यापारियों को लूटा गया. नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है.

वहीं जब उनसे सज्जन कुमार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उस पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर अपना रूख साफ रखा हुआ है. और इस मुद्दे पर मैं पहले भी कह चुका हूं. यह प्रेंस कांफ्रेंस किसानों के मुद्दे पर है. क्योंकि मोदी जी ने किसानों का कर्ज माफ करने से मना कर दिया है.

Previous articleमोदी सरकार के इस फैसले की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की तारीफ
Next articleइमरान खान के मंत्री ने हाफिज सईद को दिया सुरक्षा का भरोसा