अमित शाह तो सवर्णों से डर गए मगर राहुल पहुंचे मध्यप्रदेश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को भोपाल पहुंचे। उनका गणेश वंदना और शंखों की ध्वनि के साथ लालघाटी से रोड शो शुरू हो गया है।

साभार: कांग्रेस ट्विटर हैंडल

भोपाल|  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को भोपाल पहुंचे। उनका गणेश वंदना और शंखों की ध्वनि के साथ लालघाटी से रोड शो शुरू हो गया है। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी विशेष विमान से भोपाल हवाईअड्डे पहुंचे, जहां कांग्रेस के प्रमुख नेताओं प्रदेशााध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी अगवानी की। वे हवाईअड्डे से कार द्वारा लालघाटी चौराहे पर पहुंचें। यहां से उनका रोड शो शुरू हुआ।

बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मप्र दौरा भी लगा था. वह 15 व 19 सितंबर के साथ अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी संभागीय बैठक करने वाले थे, लेकिन एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के बाद भाजपा को सवर्ण और ओबीसी वर्ग के विरोध के कारण यह दौरा रद्द करना पड़ा.

राहुल गांधी बस की आगे की सीट पर सवार है और सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। बस पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। राहुल के इस प्रवास को ‘संकल्प यात्रा’ नाम दिया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोड शो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए दशहरा भेल मैदान में समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर दिख रही हरियाणा कांग्रेस की फूट

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक अन्य कारणों से अमित शाह का दौरा रद्द किया गया है. लेकिन एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के बाद सबसे ज्यादा सवर्णों के विरोध का सामना भाजपा को मध्यप्रदेश में करना पड़ा है. विरोध के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई. भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए गए. ऐसे हाल में अमित शाह के दौरे का भी विरोध होता जिसके कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया.

कांग्रेस सवर्णों द्वारा मध्यप्रदेश में किए जा रहे भाजपा के विरोध का पूरा फायदा उठा रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के अनुसार, इस संवाद कार्यक्रम में 15 से 20,000 कार्यकर्ता हिस्सा लेगें। कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार रात को भोपाल पहुंचकर आयोजन स्थल का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें- मोदी के मंत्री बोले- मुझे फोकट में मिलता है पेट्रोल-डीजल, बढ़ते दाम से मैं परेशान नहीं हूं

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे राहुल गांधी के प्रवास के चलते भोपाल को कांग्रेस के रंग में रंगा गया है। सड़क के दोनों ओर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगे है, वहीं कांग्रेस के झंडे भी लगाए गए हैं।

राहुल गांधी के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Previous articleपीएम मोदी ऐसे मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन
Next articleसीएम बनने की चाहत में मायावती के हाथों ‘ब्लैकमेल’ हो रहे हैं अखिलेश