कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एमपी राहुल गांधी का आज वाराणसी दौरा था। लेकिन सोमवार की देर रात उनका दौरा रद्द हो गया। वायनाड से उनके चार्टर का बाबतपुर एयरपोर्ट उतरने का कार्यक्रम तय था और उसके बाद सड़क मार्ग से उनको प्रयागराज जाना था। लेकिन उन्हें बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरने की मंजूरी नहीं मिली। जिसके बाद उन्हें अपना दौरा स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब है कि राहुल गांधी को एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना था। इसके साथ ही कमला नेहरू ट्रस्ट की एक मीटिंग में शामिल होना था। राहुल के विमान ने केरल के वायनाड से उड़ान भरी थी, जिसे बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरना था।
राहुल गांधी का दौरा स्थगित होने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम का हवाला देकर राहुल को उतरने की इजाजत नहीं दी गयी। वहीं राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राहुल गांधी के दौरे से डर गई है।