वारंगल में योजना नहीं राजनीति करने आ रहे हैं राहुल:- के कविता

 

अब वे वारंगल व उस्मानिया यूनिवर्सिटी का दौरा क्यों कर रहे हैं? टीआरएस की MLC के. कविता ने कहा कि राहुल ने कभी तेलंगाना के हित में नहीं सोचा । चंद्रशेखर राव की पुत्री के कविता ने कहा कि

धान खरीदी के मुद्दे पर हमने राहुल गांधी से आग्रह किया था कि वे राज्य के किसानों के हित में यह मामला संसद में उठाएं, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया। आप सभी को बता दें कि राहुल गांधी के उस्मानिया यूनिवर्सिटी दौरे को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अनुमति देने से पहले ही इनकार कर दिया है, लेकिन तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस इस दौरे पर अभी भी अडिग है। के कविता ने कहा कि वो सिर्फ राजनीति करने वारंगल आ रहे हैं ।

Previous articleलोन लेने वालों को आरबीआई ने दिया झटका, रेपो दरों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी।
Next articleपीएम मोदी ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा,यूक्रेन में संघर्ष के अस्थिर प्रभाव और इसके व्यापक क्षेत्रीय और वैश्विक प्रभावों पर हुई चर्चा