सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू यादव एवं उनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की । इसके बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है। सीबीआई के इस गतिविधि के बाद राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए है।
वहीं भाजपा नेता लालू पर हमलावर हो गए हैं। इस मौके पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने प्रेस से सवाल के जवाब में कहा कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तो रेलवे की ग्रुप डी की भर्ती के बदले में किसी और को जमीन उपहार स्वरूप दिलवाया करते थे , फिर उसी जमीन को 5 से 6 साल के बाद ख़ुद को उपहार के रूप में ले लिया करते थे।
सुशील मोदी ने कहा कि रेल मंत्री के रूप में उन्होंने ने कई घोटाले किए हुए अभी सबका खुलासा होना बाकि है , जल्द ही सबका खुलासा होगा। उनके कार्यकाल में मंत्रालय में काम करने का यही तरीका था नौकरी के बदले उपहार ।
रेलवे नौकरी घोटाले में सीबीआई के छापेमारी के बाद राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए है। वही राजद ने ट्वीटर पर ट्विट करते हुए सीबीआई को पिजड़े का तोता बोला , एक ट्विट में राजद ने कहा की ”तोते हैं, तोते का क्या”।
एक अन्य ट्विट में राजद ने सीबीआई को घटिया जांच एजेंसी कहा । राजद ने ट्विट में कहा कि तथाकथित रेलवे घोटाले में कई बार छापामारी हुई है और कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ । 2004-09 तक लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। आज 13 साल बाद भी छापेमारी में अगर सीबीआई को कुछ हाथ नहीं लगा इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना घटिया जांच एजेंसी है। लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में 90,000 करोड़ रुपए रेलवे को मुनाफा हुआ था।