पीएम नरेंद्र मोदी से मिले भूटान के किंग जिगमे खेसर, दोनों देशों के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले भूटान के किंग जिगमे खेसर, दोनों देशों के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन

भूटान के किंग जिगमे खेसर के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों में कई अहम समझौते हुए हैं। खेसर के सप्ताह भर चलने वाले दौरे के शुरुआत में ही भारत और भूटान के बीच व्यापार, तकनीक और सीमा पार परिवहन को लेकर कई ऐसे समझौते हुए हैं जिससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे।

गौरतलब है कि भारत और भूटान के बीच पहले रेल लिंक का सर्वे भी पूरा हो गया है। इसके साथ ही दोनों देश एक और रेल लिंक पर विचार कर रहे हैं। भूटान और चीन के बीच नए सिरे से शुरू हुई सीमा वार्ता और डोकलाम को लेकर भारत की चिंताओं के बीच भूटान से इन समझौतों को चीन की रणनीतिक घेराबंदी के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त बयान जारी करके नए समझौतों की जानकारी दी। बातचीत में असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू के बीच बनने वाले 57 किमी लंबे रेल लिंक के फाइनल लोकेशन सर्वे पर दोनों देशों के बीच बात बन गई है। जल्द ही इस रेल लिंक निर्माण काम भी शुरू हो सकता है।

इसके अलावा दोनों देशों ने पश्चिम बंगाल के बनारहाट से भूटान के सामत्से के बीच भी रेल लिंक बनाने पर विचार किया है। इससे भूटान और बांग्लादेश के बीच भी व्यापार आसान हो जाएगा। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जिगमे खेसर को भूटान के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भूटान के किंग ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

इसके अलावा दोनों देशों ने व्यापार को और मजबूत करने के लिए दादगिरी चेकपोस्ट को अपग्रेड करने पर सहमति जताई है। साझा बयान में कहा गया कि भारत सरकार 12वीं और 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए भूटान को ब्रिज फाइनेंसिंग करेगा। गौरतलब है कि दूसरे देशों की मदद के लिए जो बजट भारत में आवंटित किया जाता है उसका सबसे ज्यादा फायदा भूटान को मिलता है।
जानकारों का कहना है कि भारत और भूटान के आगे बढ़ते संबंधों को देखकर कहा जा सकता है कि चीन के साथ भूटान ऐसा कोई समझौता नहीं करेगा जिससे भारत का नुकसान हो।
Previous articleमैक्सवेल लड़खड़ाए, गिरे लेकिन नहीं मानी हार, अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
Next articleमुंबई में फैला जहरीली हवाओं का प्रकोप, खुले में सांस लेना 1,000 सिगरेट पीने के बराबर