ऐसे बुक करें तत्काल टिकट, 100 में से 90 बार मिलेगी कन्फर्म सीट!

ऐसे बुक करें तत्काल टिकट, 100 में से 90 बार मिलेगी कन्फर्म सीट

हर दिन इतने लोग टिकट बुक करते हैं कि कई बार महीने भर पहले भी टिकट बुक कराने पर कंफर्म नहीं होती है। ऐसे में लोग फिर तत्काल टिकट  बुकिंग का सहारा लेते हैं। हालांकि, वहां भी इतनी मारामारी है कि अक्सर टिकट कंफर्म नहीं होती है। लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो तत्काल में आप कंफर्म टिकट बुक कर ही लेंगे।

इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ये काम आपके लैपटॉप या मोबाइल फोन पर ही हो जाएगा. तत्काल टिकट के बारे में आपको बता दें कि इसे सफर की तिथि से केवल एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है। मसलन, अगर आपको 2 मई को कहीं जाना है तो उसके लिए 1 मई को ही तत्काल टिकट बुक होगी। एसी कोच के लिए बुकिंग 10 बजे और नॉन-एसी के 11 बजे शुरू होती है। यह विंडो एक घंटे तक खुली रहती है।

आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप में ट्रेन के संबंध में पूछी गई जानकारी को वहां भर दीजिए और नीचे कोटा में तत्काल पर क्लिक कर दीजिए। आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट और उनमें मौजूद खाली बर्थ की लिस्ट खुल जाएगी. अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास पर क्लिक कर आगे बढ़ें। अब आपसे पैसेंजर डिटेल मांगी जाएगी, इसे भरें. इसके बाद अपना पता डालें और पेमेंट करके टिकट बुक कर लें। हालांकि, ये लंबा प्रोसेस है और इसमें कई बार तत्काल टिकट में कन्फर्म सीट नहीं मिलती और टिकट रद्द हो जाता है।
टिकट रद्द ना हो इसके लिए पैसेंजर डिटेल डालने में लगने वाले समय को बचाने की कोशिश करें। इसमें सबसे ज्यादा टाइम लगता है. IRCTC आपको सुविधा देता है कि आप पहले ही पैसेंजर डिटेल भरकर रख लें। आप पेमेंट के लिए IRCTC वॉलेट में पैसे पहले से डालकर रखें ताकि पेमेंट में समय बिलकुल न लगे। वॉलेट से पेमेंट करें और टिकट बुक हो जाएगा।
Previous articleरोहित शर्मा ने भी की यशस्‍वी की तारीफ, टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री!
Next articleपति-पत्नी राजी हों तो तुरंत मिलेगा तलाक! 6 माह की प्रतीक्षा अवधि भी जरूरी नहीं