पहाड़ों पर बर्फबारी-मैदानों में बारिश, ठंड ने कुछ यूं लिया यू टर्न

पिछले तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट बदल रहा है. जहां लोगों को शुक्रवार से हल्की गर्मी का अहसास होने लगा था, तो वहीं रविवार रात से मौसम ने कुछ ऐसी करवट बदली कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं सोमवार रात में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण मौसम फिर से ठंडा हो गया है. यही नहीं पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है. आज मंगलवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हुई और साथ में ओले भी पड़े.

मैदानों में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी

जहां मैदानी इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है, तो वहीं पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है. कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे पहाड़ों और मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते बारिश होगी. साथ ही पहाड़ों पर अगले दो दिनों में भीषण बर्फबारी के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया है, जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: CBI में बड़ा फेरबदल, अंतरिम निदेशक ने किया 20 अफसरों का तबादला

रविवार के बाद कुछ ऐसे बदल गया मौसम

जहां इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, तो वहीं रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन दिल्ली में मंगलवार को तापमान 13 डिग्री है. वहीं रविवार को गर्मी होने के कारण गर्म कपड़े पहनने में लोगों को दिक्कत हो रही थी, लेकिन मौसम ने कुछ ऐसे रंग बदला कि सोमवार के बाद गर्म कपड़ों की जरूरत ज्यादा पड़ रहा है. वहीं दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बारिश का सिलसिला जारी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles