Raisina Dialogue: इटली की प्राइम मिनिस्टर जियोर्जिया मेलोनी दो दिन के राजकीय दौरे के लिए भारत आईं हैं। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री सहित कई सीनियर अफसर मौजूद रहे। राज्य मंत्री भारती पवार ने PM मेलोनी का जोरदार स्वागत किया और उसके बाद वह पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलीं थी। पांच वर्षों में पहली बार यूरोपीय राष्ट्र के कोई उच्च नेता राजकीय दौरे पर आए हैं।
इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी के साथ-साथ डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और फॉरेन मिनिस्टर एंटोनियो ताजानी और एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: Holi 2023: होली पर चढ़ा पॉलिटिकल पिचकारियों का क्रेज, मार्केट में बढ़ी ‘बुलडोजर’ की डिमांड
इटली की पीएम आज शाम में होने वाली 8 वीं रायसीना डायलॉग( 8th Raisina Dialogue) में चीफ गेस्ट और चीफ स्पीक पर्सन होंगी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में जोरदार स्वागत किया गया था। गौरतलब है कि PM नरेंद्र मोदी और मेलोनी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर बातचीत करेंगे।
Delhi | PM Narendra Modi welcomes Italian PM Giorgia Meloni to India pic.twitter.com/irpK2oNd1a
— ANI (@ANI) March 2, 2023
भारतीय विदेशी मामलों के मंत्री एस जयशंकर इटली की PM मेलोनी से भी भेट करेंगे। मेलोनी दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगी। मालूम हो कि भारत और इटली इस साल राजनयिक रिश्तों की स्थापना का 75वां साल मना रहा है।
विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में उन्होंने कहा बहुआयामी द्विपक्षीय रिश्ते साझा सांस्कृतिक मूल्यों, इकोनॉमिक डेवलपमेंट को विस्तार देने की तरफ फोकस करेगी।
इसे भी पढ़ें: नागालैंड में कांग्रेस का नहीं खुला खाता, त्रिपुरा में CM आगे..