वहीं होगा हनुमान चालीसा का पाठ, जहां लाउडस्पीकर पर होगा अज़ान :- राज ठाकरे

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया हैं, दरअसल बात ये है कि मनसे के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को पुलिस ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के मामले में हिरासत में ले लिया हैं।

इसी बीच लाउडस्पीकर विवाद और गिरफ्तारी की आशंका के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस से बातचीत में कहा, कई जगह पर मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें हिरासत में लिया गया है। मुझे सुबह से कई जगह से फोन आ रहे हैं।

राज ठाकरे ने कहा , जो लोग कानून को तोड़ रहे हैं , उन्हें कुछ नहीं कहा जा रहा है। और जो आदेश को लागू करवाना चाहते है, उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा की महाराष्ट्र में 1400 मस्जिदें है जिनमें से 135 मस्जिदों द्वार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन किया गया है, तथा लाउडस्पीकर पर अजान किया गया जा रहा हैं। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं इन मस्जिदों पर कारवाई क्यों नहीं किया जा रहा हैं। ठाकरे ने कहा की मैं राज्य सिर्फ़ शांति चाहता हूं । मेरा बस इतना ही कहना है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए। यह अभियान तबतक जारी रहेगा , जबतक सारे मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतर नहीं जाते।

ठाकरे ने फिर कहा जो लोग हमारी बात नहीं मानेंगे। वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। तथा ये भी कहा, यह धार्मिक मुद्दा नहीं है एक सामाजिक मुद्दा है। अगर वो अड़े रहेंगे तो हम भी धर्म का पालन करेंगे।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा की आप अज़ान मत कीजिए , आप कीजिए मगर लाउडस्पीकर का उपयोग मत करिए। ठाकरे ने प्रेस के दौरान ये कहा की मेरी बात बहुत लोगों को समझ में आयी है । पूरे महाराष्ट्र में 90% मस्जिदों में बैगर लाउडस्पीकर के अज़ान होने लगा है। बस कुछ लोग है जिन्हें समझ नहीं आ रही हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles