प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर राजा भैया के पिता समेत 13 लोग नजरबंद, भदरी किले के बाहर पुलिस तैनात

प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर राजा भैया के पिता समेत 13 लोग नजरबंद, भदरी किले के बाहर पुलिस तैनात
प्रदेश में मोहर्रम पर शांति के लिए प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसरों ने कमर कसी है। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा में मोहर्रम पर पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह सहित 13 लोगों को नजरबंद किया गया है। ये सभी लोग शनिवार रात तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे। भदरी महल के बाहर भारी संख्या में पुलिस का पहरा है। शुक्रवार को पुलिस ने बाइक रैली निकालकर गली गली में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिन 13 लोगों को नजरबंद किया है उनमें जितेंद्र सिंह, आनंदपाल, रमाशंकर मिश्र, भवानी विश्वकर्मा, रवि सिंह, हनुमान प्रसाद पांडेय, केसरी नंदन पांडेय जमुना मौर्या, निर्भय सिंह, गया प्रसाद प्रजापति, मोहनलाल, जुगनू विश्वकर्मा का नाम शामिल है।
राजा भइया के पिता हर साल मोहर्रम के दिन शेखपुर में बन्दर की बरसी मनाने और भंडारा करने पर अड़ जाते है। पिछले साल वह कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए थे। इसी को देखते हुए प्रशासन लगातार उदय प्रताप सिंह से संपर्क साध रहा है। इसके मद्देनजर इस दिन पुलिस खास अलर्ट रहती है। 

बता दें कि प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कुंडा का शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम में बवाल की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाता है। यहां पर साल 2013 में विवाद हुआ था, इसलिए अब ऐसा न हो इसलिए पुलिस तैनात की गई है। इसी को देखते हुए शनिवार को शेखपुर आशिक गांव के पास हनुमान मंदिर में केवल पुरोहित को ही पूजन करने की अनुमति दी गई है। वहां अन्य किसी प्रकार के आयोजन की मनाही है।

Previous articleअमरीका में दीपावली जल्द हो सकता है नेशनल हॉलिडे घोषित, पेश हुआ बिल
Next articleरॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहले दिन का कलेक्शन आया सामने, कमाए इतने करोड़